बिजली मीटर टैंपरिंग घोटाला, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : बिजली मंत्री कांगड़

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 10:49 AM (IST)

पटियाला (जोसन) : पंजाब बिजली निगम में बिजली मीटर टैंपरिंग घोटालों संबंधी चल रही चर्चा के मद्देनजर बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने कहा कि दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में पावरकॉम ने दावा किया है कि मीटर टैंपरिंग केस में 250 करोड़ रुपए का कोई घोटाला नहीं हुआ, यह आंकड़े सिर्फ 5.32 करोड़ रुपए संबंधी थे, जिसमें 3.65 करोड़ रुपए की वसूली कर ली गई है। 

जिक्र योग्य है कि इस घोटाले संबंधी पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने पावरकॉम के पटियाला, मालेरकोटला, नाभा, संगरूर, बरनाला और लुधियाना की सब डिवीजनों के कुछ अफसरों/कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं की मिलीभगत के साथ कम्प्यूटरों द्वारा जारी किए बिलों में हेराफेरी करने संबंधी पूरी रिपोर्ट मांगते हुए दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। 

इसके बाद पावरकॉम ने हरकत में आते हुए दोषी पाए गए अफसरों/ कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और मामले की तह तक पहुंचने संबंधी एफ.आई.आर. रजिस्टर कराने और तेजी के साथ जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Vatika