पावरकॉम ने किए सभी थर्मल प्लांट बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 11:37 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाब में पड़ी भीषण गर्मी व पैडी सीजन आराम से बीतने उपरांत सर्दी शुरू होते ही बिजली की डिमांड एकदम नीचे आ गई है, जिस कारण पावरकॉम ने अपने सभी थर्मल प्लांट बंद कर दिए हैं। पंजाब में इस समय बिजली की डिमांड सिर्फ 1415 लाख यूनिट है। अक्तूबर के शुरू में ही बिजली की डिमांड कम होना शुरू हो गई थी जो कि लगातार गिरती ही जा रही है। 

बिजली निगम ने अपने थर्मल प्लांट बंद करके अपने परचेज समझौतों से बिजली लेना जारी रखा हुआ है जिसके अंतर्गत पावरकॉम ने आज भी 1122 लाख यूनिट बिजली खरीदी है, जबकि बी.बी.एम.बी. से 125 लाख यूनिट, एन.आर.एस.ई. से 74 लाख यूनिट और अपने हाईड्रो से 119 लाख यूनिट बिजली खरीदी है। पावरकॉम पैडी व गर्मी सीजन आराम से बीतने पर गदगद है। पावरकॉम ने बीते सीजन दौरान किसानों को भी पूरी बिजली दी है और पंजाब में कोई कट भी नहीं लगाया।

Edited By

Sunita sarangal