108 एम्बुलेंस में गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 10:00 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(बख्शी): पंजाब भर में चल रही 108 एम्बुलैंसों के स्टाफ की तरफ से कई लोगों की जिंदगियां बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है। पहले भी कई बार गंभीर हालत में गर्भवती महिलाओं द्वारा 108 एम्बुलैंस में बच्चों को जन्म दिया गया। वीरवार को फिर एक ऐसा मामला सामने आया।

सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से एक गर्भवती महिला की डिलीवरी समय गंभीर हालत होने के कारण 108 एम्बुलैंस से राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला भेजा गया और रास्ते में गर्भवती की हालत ज्यादा खराब होने के कारण नर्सिंग स्टाफ विक्रम भुल्लर ने पायलट मनप्रीत नीजर की मदद के साथ एम्बुलैंस में ही डिलीवरी करवाई। डिलीवरी के बाद महिला और बच्चा दोनों ठीक हैं जिनको राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया गया। महिला और उसके परिवार की तरफ से 108 एम्बुलैंस के स्टाफ का धन्यवाद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News