कैदी ने जेल डिप्टी सुपरिटैंडैंट पर हमला करने के बाद खुद का सिर फोड़ा, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 10:24 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र) : केंद्रीय जेल में नशीले पदार्थ और मोबाइल फोन पैकेट सम्बन्धी पूछताछ के लिए बुलाए गए कैदी ने पूछताछ कर रहे डिप्टी सुपरिंटैंडैंट जेल हरचरन सिंह गिल पर हमला कर दिया और उसके बचाव के लिए आगे आए कर्मचारियों को भी घायल कर दिया। इसके बाद धरमिन्दर सिंह नाम के इस कैदी ने अपना सिर खुद फोड़ लिया। घायल हालत में कैदी धरमिन्दर सिंह को राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। 

इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने कैदी धरमिन्दर सिंह के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने और खुद को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए जेल सुपरिंटैंडैंट करनजीत सिंह संधू ने बताया कि कुछ दिन पहले जेल कैंपस में 3 पैकेट मिले थे। इस मामले में जब आज डिप्टी जेल सुपरिंटैंडैंट हरचरन सिंह गिल ने धरमिन्दर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने बहस शुरू कर दी और उस पर हमला कर वर्दी फाड़ दी। बचाव के लिए आए कर्मचारी को भी घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि धरमिन्दर सिंह कत्ल केस में 20 साल की जेल काट रहा है और कई केस दर्ज होने के कारण उसकी पैरोल भी बंद है। जेल प्रशासन के मुताबिक धरमिन्दर सिंह अंदर नशीले पदार्थ और मोबाइल पहुंचाने का काम भी करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News