प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर निगम हुआ सख्त

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:25 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): हाऊस और प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ नगर निगम फिर सख्त हो गया है। अलग-अलग कैटेगरियों में बांटे इन डिफाल्टरों में से सबसे बड़े डिफाल्टरों के खिलाफ आज निगम ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन दुकानों को सील कर दिया। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले 500 डिफाल्टरों को अलग-अलग कैटेगरियों में निगम की तरफ से अब तक नोटिस जारी किए जा चुके हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार यदि इनकी तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाया गया तो उनके खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।

प्रॉपर्टी और हाऊस टैक्स के करोड़ों रुपए बकाया
नगर निगम के कई करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स और हाऊस टैक्स के अभी बकाया डिफाल्टरों की तरफ खड़े हैं, जिनमें से ज्यादा पुराने हाऊस टैक्स के हैं और प्रॉपर्टी टैक्स के भी पुराने बकाया अभी खड़े हैं। पुराने बकाए और चालू वित्तीय वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए अब प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच तैयार-बर तैयार हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई और प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर गाज गिरने वाली है। हालांकि निगम ने पहले कोशिश की थी कि हर वार्ड में बकाया कैम्प लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा मुहैया करवाई जाए। इसके बावजूद जो व्यक्ति टैक्स न भरने का मन बना चुके हैं, निगम अब उनको सबक सिखाने के मूड में नजर आ रहा है।

swetha