मोदी साहिब! ‘खून लो, पैट्रोल और डीजल सस्ता करो’

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 04:51 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र, राणा) : सैंट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन ने पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोदी साहिब! का सरहंदी गेट में पुतला जलाया और रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के नेताओं ने शहर के बाजारों में एक रोष मार्च निकाला और नारा दिया कि मोदी सरकार ‘खून लो, पैट्रोल और डीजल सस्ता करो’ क्योंकि अब पैट्रोल और डीजल की कीमतें इस हद तक आसमान छू चुकी हैं कि आम लोगों का रहना देश में कठिन हो गया है।

मोदी सरकार पर चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप
यूनियन के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों की जेब पर डाके मार कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें आम की अपेक्षा कम हैं परंतु मोदी सरकार की तरफ से आए दिन तेल की कीमतें बढ़ा कर अपने चहेतों की जेबें भरी जा रही हैं। इस रोष मार्च के बाद टैम्पो यूनियन सनौर रोड, सब्जी मंडी, सबमर्सिबल बोर यूनियन और कई अन्य संगठनों ने अपने खून की बोतलें मोदी सरकार को गिफ्ट भेजीं क्योंकि मोदी सरकार पहले ही मजदूरों और गरीबों का खून चूस रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्दी पैट्रोल और डीजल की कीमतें न घटाई गईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। रोष मार्च का नेतृत्व कामरेड नरिंद्रजीत सिंह ने किया। इस मौके पर कामरेड सु‘चा सिंह, कामरेड धर्मपाल सील पहुंचे हुए थे।

Vatika