पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे किसान

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 01:10 PM (IST)

नाभा (राहुल खुराना): पराली जलाने के मामले में किसानों की तरफ से सोमवार को कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया।

पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि पराली को आग लगाना किसानों की मजबूरी है। वे किसी तरह के पर्चों से नहीं डरेंगे, सरकार पराली ना जलाने के आदेशों को तो जारी कर देती है लेकिन उन्हें अभी तक मशीनरी मुहैया नहीं करवा सकी। 

दूसरी तरफ़ भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के राज्य जनरल सचिव ओंकार सिंह अगौल ने कहा कि वह पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं कि सरकार हमें मशीनरी मुहैया करवाए ना कि किसानों पर पर्चे दर्ज करे। किसान नेताओं ने कहा कि किसान पराली इकट्ठा करने के लिए खुद खर्चा नहीं उठा सकते जिसके संबंध में हम ग्रीन ट्रिब्यूनल के फ़ैसले का स्वागत करते हैं लेकिन हम पंजाब सरकार के खिलाफ मशीनरी मुहैया ना करवाने के कारण हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। 

Vatika