पैट्रोल डाल कर जलाई विवाहिता के अभिभावकों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 03:24 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : नाभा के छज्जू भट्ट में ससुराल परिवार द्वारा 23 वर्षीय रजनी को पैट्रोल डाल कर जला दिया गया था, जिसकी मौत हो गई। उसके परिवार वाले पी.जी.आई. से लाश लेकर सीधा मोती महल पहुंचने लगे ताकि वहां मुख्यमंत्री निवास के बाहर लाश रख कर रोष प्रदर्शन कर सकें, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जहां परिवार वालों ने मङ्क्षहद्रा कालेज के पास ही धरना लगा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

 

 

रजनी के पिता अशोक कुमार का कहना था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। सूचना मिलते ही मौके पर डी.एस.पी. सिटी-2 सुखअमृत सिंह रंधावा, थाना कोतवाली के इंचार्ज एस.एच.ओ. राहुल कौशल और सीनियर डिप्टी मेयर योङ्क्षगद्र योगी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि जिन भी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डी.एस.पी. रंधावा ने मौके पर ही थाना सदर नाभा के एस.एच.ओ. से बात करके इस मामले में 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बाकी को जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिया।पुलिस के भरोसे के बाद परिवार वालों ने धरना उठा दिया और चेतावनी दी कि अगर कल तक बाकी दोनों की गिरफ्तारी न की तब तक वे लड़की की लाश का संस्कार नहीं करेंगे। परिवार वालों ने पुलिस को 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया।

swetha