नैशनल हाईवे पर शव रखकर किया जाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 09:33 AM (IST)

शुतराणा/ पातड़ां (अडवानी): गांव मोमिया के नौजवान की हत्या के मामले में शुतराणा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर गुस्से में आए लोगों ने भीषण गर्मी में नैशनल हाईवे पर शव को रख कर हाईवे जाम कर दिया। इस जाम के दौरान आने-जाने वाले लोग और पुलिस कर्मचारी बहुत परेशान हुए।

 

सुखविंद्र सिंह के चाचा बनवारी लाल और सरपंच अरनेटू अमरजीत राम ने ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि उनके गांव में कई दिनों से शराब के ठेकेदार सुखविंद्र सिंह को परेशान कर रहे थे। 14 जून को सुखविंद्र सिंह शराब पी रहा था कि उसको रास्ते में रोककर पिटाई की गई और उसको मार कर भाखड़ा नहर में फैंक दिया गया जिसकी शिकायत उन्होंने 14 जून को शुतराणा पुलिस में दी थी। इस संबंध में शुतराणा के प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि जब सभी ठेकेदारों को चश्मदीद के सामने पेश किया गया तो उसने आरोपियों को पहचानने से मना कर दिया। पातड़ां सदर थाना के प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि लोगों के बयान लिख लिए हैं। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

swetha