PSEB: 15 जनवरी तक सुधारा जा सकता है विद्यार्थियों के विवरण में हुई गलती को

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 09:20 AM (IST)

पटियाला(प्रतिभा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित राज्य के समूह स्कूलों में विद्यार्थियों के ब्यौरे की ऑनलाइन एंट्री करते हुए अगर कोई गलती हो गई है तो उसका सुधार 13 दिसम्बर से 15 जनवरी तक किया जा सकता है।

इसे लेकर हालिया जारी निर्देशों में कहा गया है कि सैशन 2019-20 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों के विवरण में ऑनलाइन एंट्री करते हुए अगर कोई त्रुटि हो गई है तो उसे 15 जनवरी तक सुधार सकते हैं। संशोधन के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित राज्य के सभी स्कूल प्रमुख बिना फीस ऑनलाइन वैरीफाई कर सकते हैं। विवरणों में संशोधन की पूरी जिम्मेदारी केवल स्कूल प्रमुख की होगी।

सैक्रेटरी एजुकेशन द्वारा जारी इन निर्देशों के मुताबिक अगर निर्धारित समय तक विद्यार्थियों के ब्यौरे में संशोधन नहीं किया जाता है तो वे 15 जनवरी 2020 के बाद 150 रुपए प्रति संशोधन फीस देकर 9वीं और 11वीं क्लास के सभी संशोधन जिला क्षेत्रीय दफ्तरों में 20 अगस्त 2020 तक वैरीफाई करवा सकते हैं। इस संबंधी सारे दस्तावेजों की जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर देख सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News