पटियाला हैरीटेज फैस्टिवल और क्राफ्ट मेला: 40 दुर्लभ नस्लों के कुत्ते बने आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 11:50 AM (IST)

पटियाला (जोसन/राजेश) : पटियाला हैरीटेज फैस्टिवल-2020 के दूसरे दिन राजा भलिन्द्र सिंह खेल काम्पलैक्स पोलो ग्राऊंड में पटियाला कैनल क्लब ने 56वें और 57वें आल ब्रीड चैंपियनशिप और रॉटव्हीलर स्पैशलिटी डॉग शो करवाया, जिस को पटियाला समेत देश -विदेश के दर्शकों ने उत्साह के साथ देखा। 

शो में कुत्तों की 40 दुर्लभ नस्लों के 261 से अधिक कुत्तों की खूबसूरती और दिलकश प्रदर्शनी ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके 3 रिंगों में कुत्तों की नस्लों के मुकाबले हुए और विजेता कुत्तों के मालिकों को ईनाम दिए गए। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू पहुंचे। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, नगर निगम के कमिश्नर पूनमदीप कौर, एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू, एडीशनल सैशन जज संगरूर गुरप्रताप सिंह, डॉग शो के को-आर्डिनेटर और सहायक कमिश्नर (ज.) डा. इस्मत विजय सिंह, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर अविकेश कुमार, यूथ कांग्रेस प्रधान अनुज खोसला और अन्य हस्तियों ने भी भाग लिया।

मेयर ने की लोगों को हैरीटेज फैस्टिवल में पहुंचने की अपील

मेयर संजीव शर्मा ने जहां पटियाला कैनल क्लब का सोवीनर रिलीज किया, वहीं लोगों को मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा नौजवानों को अपनी विरासत से जोडऩे के लिए करवाए जा रहे पटियाला हैरीटेज फैस्टिवल के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। फैस्टिवल के नोडल अफसर और नगर निगम के कमिश्नर पूनमदीप कौर ने बताया कि इस शो में जज के तौर पर मलेशिया से मिस्टर टैन्यो हांक, दिल्ली से अंजलि वैद, जबकि रौटव्हीलर शो के जज के तौर पर क्रोशिया से मिस्टर अलैग्जैंडर उजाकी विशेष तौर शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके जी.ऐस.डी. 44, रौटव्हीलर 26, लैब्राडोग 27, गोल्डन रीटीवर 19, बिगुल 17 और डाबरमैन नस्ल के 14 कुत्तों के मालिक अपने कुत्ते लेकर पहुंचे, जिनके 3 रिंग में मुकाबले हुए।

पटियाला कैनल क्लब के सचिव जनरल जी.पी. सिंह बराड़ ने बताया कि इस डॉग शो में कुछ नई किस्मों, जैसे कि बैल्जियन, शैफर्ड, केन कारसो, डॉगी डी बाडैकस, गोल्डन रीटीवर, जी.एस.डी., अफगान हाऊंड, समैयोड, भारतीय ब्रीड कारवां हाऊंड, शिटयू, चीहुआहुआ आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र थे। उन्होंने बताया कि पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता, तेलंगाना, तमिलनाडु, यू.पी., केरल, मध्य प्रदेश, बंगाल, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों से अलग-अलग न्लों के कुत्तों के मालिक अपने कुत्ते लेकर पहुंचे। इस मौके पी.सी.एस. (यू.टी.) जसलीन कौर समेत पटियाला कैनल क्लब के चेयरमैन कै. रीत एम.पी. सिंह, दीपिन्द्र कौर, जसबीर सिंह कालेका, जे.एस. बहणीवाल, डा. जसविन्द्र सिंह जस्सी, हरचन्द सिंह, हिमांशु कश्यप, डा. एम.पी. सिंह, डा. कंवरजीत सिंह बावा, डा. गगन आदि मौजूद थे।

swetha