पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की सख्ती होने के बावजूद भी लिफाफों का उपयोग नहीं हो रहा कम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:18 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा) : राज्य में प्लास्टिक लिफाफों को बंद करने के लिए चाहे  पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से हर तरह की सख्त हिदायतें देने के साथ-साथ नई किस्म के नष्ट होने वाले लिफाफे मार्कीट में उतारे गए हैं परंतु पहले की तरह प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग खुलेआम चल रहा है, जिसको रोकने वाला कोई भी नहीं है।  पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और पंजाब सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफों के उपयोग पर पाबंदी लगाई हुई है। 

नगर निगम नहीं उठा रहा है कोई कदम

पंजाब सरकार और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से संयुक्त प्रयासों से प्लास्टिक के लिफाफों को मार्कीट में बंद करके नए किस्म के लिफाफों का उपयोग करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस कारण निगम की आंखों के नीचे शाही शहर में प्लास्टिक के लिफाफों का खुल कर उपयोग किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है।

मक्की और आलू के स्टार्च से बने लिफाफे लाए गए हैं मार्कीट में
पी.पी.सी.बी. की तरफ से शाही शहर में प्लास्टिक के लिफाफों की बिक्री पर रोक लगा कर प्लास्टिक के कैरी बैग्स की जगह मक्की और आलू के स्टार्च से बने लिफाफे शाही शहर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उतारे गए हैं जिससे प्लास्टिक के लिफाफों पर तुरंत रोक लग सके। 

swetha