एक दिन मेंP PSPCL ने डिजीटल मोड द्वारा 220 करोड़ रुपए वसूले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:18 AM (IST)

पटियाला(राजेश, परमीत): पंजाब सरकार और पावर कॉम के प्रयत्नों के कारण पंजाबी अपने बिजली के बिलों का डिजीटल मोड द्वारा भुगतान करने लगे हैं और दिनों-दिन लोगों का डिजीटल के भुगतान प्रति रुझान बढ़ रहा है।


16 जुलाई को बिजली बोर्ड को बिजली बिलों की 295 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जिसमें से 220 करोड़ रुपए की राशि डिजीटल मोड के द्वारा वसूली गई है जोकि पंजाब सरकार और पावर कॉम की बड़ी प्राप्ति है। इस संबंधी पावर कॉम के सी.एम.डी. इंजी. बलदेव सिंह सरां ने बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉम निगम लिमिटिड ने 17 जुलाई को 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि डिजीटल भुगतान के द्वारा हासिल की। 

swetha