डिजीटल इंडिया को लगा ग्रहण, नए का लारा लगा कर जिले के 21 स्कूलों को दिए पुराने कम्प्यूटर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 09:59 AM (IST)

पटियाला(लखविन्द्र): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों के बराबर विद्या प्रदान करने के लिए पंजाब के समूचे स्कूलों में कम्प्यूटर लैबें खोल कर कम्प्यूटर दिए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को समय का साथी बनाया जा सके और डिजीटल इंडिया के साथ जोड़ा जा सके परंतु यहां इस तरह लग रहा है जैसे डिजीटल इंडिया को ग्रहण लगा हुआ है क्योंकि पटियाला जिले के 54 स्कूलों में से 21 स्कूलों को पुराने कम्प्यूटर दे दिए गए हैं, जिस करके शिक्षा विभाग की सोल लैब प्रोजैक्ट की हवा निकलती नजर आ रही है। 

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ए.डी.सी. पटियाला की तरफ से 54 प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को कम्प्यूटर संबंधित स्पैशल प्रशिक्षण देकर कोङ्क्षचग दी गई थी, जिससे वे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर बारे प्राथमिक जानकारी दे सकें और हरेक स्कूल में एक लैब बना कर कम्प्यूटर देने की बात कही गई थी, जिसके अंतर्गत 21 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब तो तैयार हो गई हैं परंतु लैब में रखने के लिए जो कम्प्यूटर भेजे गए हैं की हालत इतनी ज्यादा खस्ता है कि वे चलने योग्य नहीं हैं और बाकी रहते कुछ स्कूलों में नए कम्प्यूटर भेजे गए हैं परंतु वहां इंटरनैट की बढिय़ा सुविधा न होने के कारण भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस करके अध्यापकों में मायूसी छाई हुई है।

Punjab Kesari