री-इम्प्लाइमैंट पालिसी से भड़के मुलाजिम; यूनिवर्सिटी होगी बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:31 AM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में एक बार फिर घमासान मचने जा रहा है। पी.यू. नॉन-टीचिंग एडहाक कमेटी ने  ऐलान किया है कि यदि सेवामुक्त अध्यापकों को फिर यूनिवर्सिटी में रखा तो वे ऐसा संघर्ष शुरू करेंगे कि पी.यू. बंद होकर रह जाएगी। 
 

यूनिवर्सिटी एडहाक कमेटी कर्मचारी संघ के कन्वीनर अवतार सिंह, सुरिन्द्र सिंह चंदेल, भूपिन्द्र सिंह ढिल्लों, कश्मीर सिंह, मोहम्मद जहीर लोरे, परमजीत सिंह ढिल्लों, गगनदीप शर्मा, सुखबीर सिंह रोमी, अमनदीप सिंह, दविन्द्र पाल, चेयरमैन बलबीर सिंह और करमिन्द्र सिंह कलेर ने प्रैस कांफ्रैंस में कहा कि एडहाक कमेटी ने री-इम्प्लाइमैंट पालिसी के विरुद्ध संघर्ष किया था, जिसके चलते यूनिवर्सिटी सिंडीकेट ने 31 मार्च 2017 को री-इम्प्लाइमैंट पालिसी बंद कर दी थी और दिसम्बर 2017 तक रिटायर होने वाले अध्यापकों को इस पालिसी के अंतर्गत विस्तार नहीं मिला था। नेताओं ने कहा कि अब यूनिवर्सिटी सिंडीकेट के किए फैसलों को लागू नहीं कर रही है और अब पिछले समय दौरान कुछ सेवामुक्त होने वाले अध्यापकों ने फिर भर्ती की मांग की है।

यूनिवर्सिटी के मुलाजिमों की मांगें 
1. डी.ए. की किस्तों और पैंडिंग एरियर दिया जाए।
2. जनवरी 2017 से 5 प्रतिशत एरियर दिया जाए।
3. कर्मचारियों की प्रमोशनें वरिष्ठता के आधार पर की जाएं।
4. डेलीवेज कर्मचारियों को रैगुलर किया जाए।
5. ठेका आधारित कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी 3 साल बाद रैगुलर करे।
6. यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को समय पर वेतन दे। 

swetha