गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सर्च आप्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:46 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले पटियाला पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सर्च आप्रेशन चलाया। थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. रणजीत सिंह के नेतृत्व में पहले रेलवे स्टेशन, फिर बस स्टैंड और आज ओमैक्स माल में सर्च आप्रेशन चलाया। एस.एच.ओ. लाहौरी गेट ने पुलिस की अलग-अलग टीमें बना अचानक से चैकिंग शुरू की और टीम एक ही बार में ओमैक्स माल में एंटर की और चैकिंग शुरू कर दी। एस.एच.ओ. लाहौरी गेट रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से पहले रेलवे स्टेशन, फिर बस स्टैंड और आज ओमैक्स माल में अचानक चैकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस मौके पटियाला में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह झंडा फहराने के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए सुरक्षा के पक्ष से यह चैकिंग की जा रही है। यह चैकिंग आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। दूसरी तरफ एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने सभी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। एस.एस.पी. सिद्धू की तरफ से गणतंत्र दिवस वाले दिन जहां झंडा फहराया जाना है यानी पोलो ग्राऊंड में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया।

Anjna