ICSE 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषितःअंशिता व  युविका ने किया जिले में टॉप

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 07:52 AM (IST)

पटियाला (प्रतिभा): इंडियन सर्टीफिकेट ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (आई.सी.एस.ई.) और इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट (आई.एस.सी.) के तहत सोमवार को 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। शहर के ब्रिटिश कोएड स्कूल की युविका ने 12वीं ह्यूमैनिटीज में 98 फीसदी अंक लेकर जिले में टॉप किया है जबकि कैंटल स्कूल की अंशिता ने 10वीं में 97.4 फीसदी अंक लेकर जिले में टॉप किया है। इसके साथ एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। 

ब्रिटिश को-एड हाई स्कूल का रिजल्ट भी बेहतरीन 
ब्रिटिश कोएड के आई.एस.सी. में 98 फीसदी अंक के साथ युविका दंडीवाल ने टॉप किया। जबकि तवलीन कौर ने 92.25 फीसदी से दूसरा और आदिति भास्कर ने 91.75 फीसदी से तीसरा स्थान पाया। स्कूल के करीब 200 स्टूडैंट्स परीक्षा में अपीयर हुए हैं। 

वहीं आई.सी.एस.ई. 10वीं में 96.4 फीसदी अंक लेकर अशनीत ग्रेवाल ने टॉप किया। जबकि गुरकंवलजीत सिंह ने 96 फीसदी लेकर दूसरा, किरनदीश कौर और आयुष सिंगला ने 95.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा और नवरूप घुम्मण ने 95.6 फीसदी अंक से चौथा स्थान हासिल किया। 

Anjna