हाईवे पर आमने-सामने टकराई दो गाड़ियां हुई चकनाचूर
punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 04:37 PM (IST)

समाना (अनेजा): समाना पटियाला हाईवे पर दो गाडिय़ों की आमने-सामने हुई भयानक टक्कर में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई और वाहन चालक बाल-बाल बच गए।
आज दोपहर दो बजे के करीब पटियाला से घग्गा की तरफ जा रही ट्रैकस गाड़ी जब समाना से तीन किलोमीटर के फर्क के साथ पटियाला रोड पर पहुंची तो सामने से पटियाला की तरफ जा रही कार बहुत तेजी के साथ उससे जा टकराई जिस कारण ट्रैकस गाड़ी का फ्रंट हिस्सा गाड़ी से अलग हो गया और गाड़ी का मुंख दूसरी तरफ हो गया देखने वालों ने बताया कि इन दोनों गाड़ीयों की आपस में हुई इस भयानक टक्कर दौरान कार और ट्रैकस काफी दूर तक सड़क पर घिसड़ते गए इन दोनों गाड़ीयों में सिर्फ चालक ही मौजूद थे जो गाड़ी चला रहे थे। इस टक्कर में दोनों गाड़ीयां चकनाचूर हो गई हैं और गाड़ीयों के चालकों को मात्र मामूली चोटें आई हैं।
इस संबधी ट्रैकस गाड़ी चला रहे चालक ने बताया कि वह पटियाला से समाना की तरफ आ रहा था परन्तु सामने से आ रही कार उस में आ लगी है, जिस कारण यह हादसा घटा है और जब हादसे संबधी कार चालक के साथ बात की तो उस ने बताया कि वह टोहाने से आ रहा है। इस के इलावा ओर उस ने कोई जानकारी नहीं दी।