सड़कें बनी पार्किंग जोन, प्रशासन मौन

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 11:51 AM (IST)

पटियाला (अत्री): वैसे तो सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे और वायदे किए जाते रहे हैं लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत देखने पर ये दावे हवा में ही होते हुए प्रतीत होते हैं। इसकी ताजा उदाहरण है रेलवे स्टेशन से फव्वारा चौक की तरफ जाने वाली माल रोड जहां पर कचहरी, ओमेक्स माल, माता श्री काली देवी मंदिर, पीर बाबा की दरगाह और शहर का दिल मानी जाने वाला बारादरी बाग है जिस वजह से उक्त सड़क से रोजाना ही हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं और लोग अपने-अपने कामों पर जाते हैं, लेकिन उक्त सड़क प्रशासन की अनगहली की वजह से पार्किग जोन बन गई जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिक्रयोग है कि उक्त सड़क पर बस स्टैंड के नजदीक हर समय आटो चालकों के अपने-अपने आटों पार्क किए जाते हैं जिस वजह से पूरी सड़क पर हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है और आम लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि कई बार तो कुछ दूरी को तय करने के लिए भी काफी समय लग जाता है जिस वजह से जहां आम लोग परेशान होते हैं, वहीं प्रशासन हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।

आटो चालक सड़क पर भी करते हैं मनमानी

आटो चालकों के द्वारा सिर्फ सड़क पर अपने आटो खड़े करके ही आम लोगों को परेशान नहीं किया जाता बल्कि कई बार आटो चालक सड़क पर खड़ी सवारी को देखते ही सड़क के बीचों बीच अपना आटो रोक देते हैं फिर चाहे पीछे से आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त ही क्यों न हो, और अगर किसी वाहन चालक के द्वारा विरोध किया जाता है तो यह आटो चालक झगड़ा करने से भी परहेज नहीं करते। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो अधिकतर आटो चालकों के पास या तो लाइसैंस ही नहीं और अगर हैं भी तो किसी के पास या तो इंश्योरैंस नहीं और या फिर किसी के पास पॉल्यूशन सर्टीफिकेट नहीं हैं, फिर भी यह आटो चालक सड़क पर अपनी मनमर्जी करते हुए देखे जा सकते हैं।

वी.आई.पी. लोगों के लिए साफ हो जाती है सड़क

वैसे तो माल रोड पर आटो चालकों के द्वारा सड़क पर ही अपने आटो खड़े करके हर समय जाम जैसी स्थिति बनाई जाती है और प्रशासन के द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन जब भी किसी वी.आई.पी. के द्वारा उक्त सड़क के गुजरना होता है तो पूरी सड़क को साफ करवा दिया जाता है और किसी भी तरह कोई जाम भी नहीं लगता जिससे साफ जाहिर है कि आम आदमी और वी.आई.पी. का फर्क कहने के लिए चाहे खत्म कर दिया गया है, लेकिन आज भी वास्तविकता यह है कि आम आदमी और वी.आई.पी. लोगों में जमीन आसमान का फर्क है वहीं सड़कों के पार्किंग जोन बनने के बारे जानने के लिए जब ट्रैफिक इंचार्ज के साथ फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News