दोस्त को WhatsApp पर किया मैसेज-मैं दुनिया को अलविदा कहने जा रहा हूं....
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2016 - 11:46 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(जज्जी): सहायक मैनेजर की कार संदिग्धावस्था में भाखड़ा नहर के किनारे से मिली है। पुलिस ने अमलोह बैंक के मैनेजर सहित एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर लिया है।
डी.एस.पी. गुरदीप सिंह गौसल ने बताया कि बलजीत सिंह ने थाना सरहिंद में शिकायत की थी कि उसका पुत्र गुरदीप सिंह (26) बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच अमलोह में सहायक मैनेजर है । वह 3 मार्च को बैंक के कार्य के लिए अपनी गाड़ी मे बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पायल में गया था।
डी.एस.पी. गुरदीप सिंह गौसल ने बताया कि बलजीत सिंह ने थाना सरहिंद में शिकायत की थी कि उसका पुत्र गुरदीप सिंह (26) बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच अमलोह में सहायक मैनेजर है । वह 3 मार्च को बैंक के कार्य के लिए अपनी गाड़ी मे बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पायल में गया था।
जहां उसके दोस्त बैंक मैनेजर राम सिंह ने निजी काम के लिए उसकी गाड़ी मांग ली । गुरदीप सिंह शाम को अपने दूसरे दोस्त नवनीत सिंह की आल्टो कार लेकर वापस अमलोह आ गया। अगले दिन सुबह फिर वह उक्त कार में काम पर चला गया पर वापस नहीं आया। उन्होंने गुरदीप सिंह को फोन किया तो उसका फोन बंद था।
बैंक मैनेजर अरविन्द्र सिंह आहूजा ने उनके घर आकर बताया कि गुरदीप सिंह आज बैंक में ड्यूटी पर नहीं आया। इस पर उन्होंने गुरदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी । उसके दोस्त नवनीत सिंह ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर गुरदीप का मैसेज आया है कि उसकी कार सरहिंद नजदीक भाखड़ा नहर के पास खड़ी मिल जाएगी । वह दुनिया को अलविदा कहने जा रहा है।
जब वह सरहिंद भाखड़ा नहर के पास पहुंचे तथा वहां खड़ी कार में से एक नोट मिला जिसमें लिखा था कि जोनल दफ्तर से कुछ अफसर अमलोह बैंक की ब्रांच में आए थे तथा कुछ एंट्रियां होने संबंधी पूछने लगे जो कुछ एंट्रियां उसके कोड में से हुई थीं।
उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता तथा फिर ब्रांच मैनेजर अरविन्द्र सिंह आहूजा तथा अरुण कुमार ने उससे पैसे निकलवाने तथा इस्तेमाल संबंधी लिखवाया। बलजीत सिंह के बयान तथा गुरदीप सिंह के सुसाइड नोट के आधार पर अरविन्द्र सिंह आहूजा तथा अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।