भगवान की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने से भड़की शिवसेना हिंदुस्तान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:35 PM (IST)

पटियाला(जोसन): पिछले दिनों भगवान श्री हनुमान जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर वायरल करने से शिवसेना हिंदुस्तान भड़क गई है। इसके चलते शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, श्री सनातन धर्म प्रचार सेना और श्री राम हनुमान सेवा दल के सदस्यों द्वारा एस.एस.पी. पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के साथ मुलाकात करके शिकायत की गई। इसके साथ ही उनकी ओर से ऐसी शरारत करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। 

इस संबंधी शिवसेना हिंदुस्तान की अलग-अलग शाखाओं के नेताओं ने बताया कि किसी अनी सिंह बी.एस.पी. के नाम से बने सोशल मीडिया अकाऊंट द्वारा भगवान हनुमान की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर  सोशल मीडिया पर डाली गई है, जिसके साथ हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। शिव सैनिकों ने मांग की कि ऐसा करने वाले के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 153ए, 295ए, 298 और आई.टी. एक्ट की धारा 66ए के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। एस.एस.पी. पटियाला ने उनकी शिकायत लेने के बाद इस मामले संबंधी बनती कार्रवाई किए जाने का विश्वास दिलाया।  

swetha