मोटा स्वीट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:51 AM (IST)

बस्सी पठाना(राजकमल) : बस्सी पठाना के मोटे वाले चौक में मोटा स्वीट्स दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, वहीं लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।

इस संबंधी दुकान के मालिक नितिन गुप्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति रात्रि लगभग 11 बजे के करीब दुकान बंद करके गए थे कि रात 2 बजे के करीब दुकान में सो रहे नौकर ने बताया कि दुकान में आग लग गई है जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनके द्वारा दुकान का शटर उठाने की कोशिश की गई तो शटर तो नहीं उठा परंतु उन्होंने देखा कि दुकान के भीतर लगी आग ने भयंकर रूप धारण किया हुआ है तो तुरंत उन्होंने जहां मोहल्ला निवासियों को मदद के लिए आवाज दी वहीं नजदीकी शहरों से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मंगवाईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, जब तक फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में मौजूद 10 बड़े फ्रिज, 3 ए.सी., कैश काऊंटर, पंखे व फ्रिजों में मौजूद कोल्ड ड्रिंक्स, फर्नीचर, मिठाइयां व दुकान की पूरी फिटिंग जलकर राख हो चुकी थी जिनकी कीमत करीब 25 से 30 लाख के करीब बनती है। नितिन ने बताया कि आग लगने का क्या कारण है उसके बारे में तो वह कुछ नहीं कह सकते परंतु वह पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं और मौजूदा समय में वह जहां बेरोजगार हो गए हैं वहीं वह लाखों के कर्ज तले भी दब गए हैं। 

अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा- अगर समय रहते नौकर द्वारा मालिकों को जानकारी न दी जाती और मोहल्ला निवासी मदद के लिए आगे न आते तो दुकान में पड़े 7 गैस सिलैंडरों से एक खतरनाक हादसा हो सकता था और दुकान के नजदीक रहने वाले मोहल्ला निवासियों की जहां जान तक जा सकती थी वहीं स्वीट्स शॉप के साथ लगती दुकानें क्षतिग्रस्त हो सकती थीं।

Vatika