‘सरकारों के काम कर रही है श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति’

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 12:58 PM (IST)

पटियाला (राजेश): श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति वह काम कर रही है जोकि सरकारों को करने चाहिएं। विधवाओं को राशन देना, जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, किताबें व फीसें देना सरकारों का काम है परंतु सरकारें लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहीं, जिसके चलते श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति जैसी संस्थाओं को सेवा कार्यों के लिए आगे आना पड़ता है। श्री चोपड़ा शाही समाधां रोड स्थित श्री राधे गोविंद आश्रम में समिति की तरफ से 550 बच्चों को 3.50 लाख रुपए की सहायता सामग्री बांटने उपरांत आयोजित समागम को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा, चेयरमैन के.के. शर्मा, सूचना कमिश्नर संजीव गर्ग, जिला कांग्रेस प्रधान प्रेम किशन पुरी, पंजाब पावर निगम के डायरैक्टर फाइनांस जतिन्द्र गोयल, डिप्टी मेयर विनती संगर, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान अनिल मंगला, डिप्टी मेयर विनती संगर, आचार्य खुशी राम शर्मा, पार्षद अतुल जोशी व शेरू पंडित, मिसेज यूनिवर्स रुचि नरूला, प्रसिद्ध समाज सेविका सतिन्द्रपाल कौर वालिया, परमिन्द्रपाल कौर, सुमन बत्रा समेत कई गण्यमान्य पहुंचे।

श्री चोपड़ा ने कहा कि समिति ने राधा गोविंद आश्रम को तीर्थ स्थान बना दिया है। लोगों को जो फल तीर्थ यात्रा करके मिलता है अगर वे समिति के इस तरह के सेवा कार्यों में शिरकत करें तो उन्हें तीर्थ वाला फल पटियाला के श्री राधे गोविंद आश्रम में ही मिल जाएगा। समिति की तरफ से प्रत्येक वर्ष 50 लाख के करीब समाज सेवा के कार्यों पर खर्च करना और इतनी ही राशि धार्मिक कार्यों पर खर्च करना बेहद सराहनीय है। इस समिति ने धर्म को सेवा के साथ जोड़ कर जहां मानवता की सच्ची सेवा की है वहीं धर्म के असली महत्व का समाज को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारों को इस तरह की संस्थाओं की खुल कर मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही सरकारों को चाहिए कि वे अपने वैल्फेयर विभाग के अधिकारियों को इस समिति के कार्यक्रमों में भेजें ताकि उन्हें पता चल सके कि असल वैल्फेयर तो श्री राधा कृष्ण जन सेवा समिति जैसी संस्थाएं कर रही हैं।

इस मौके पार्षद निखिल बातिश, रजिंद्र शर्मा, नरजिंदर ढूंडीया, रत्न अनमोल सिंह, मनजीत कौर, सुरिंदर कांसल, हंस राज सिंगला, परमजीत अरोड़ा, अनुज बांसल, सोनू परमिंद्र, मनप्रीत सिंह, अमन खुल्लर, सुरिंद्र बांसल, राकेश मल्होत्रा, रजिंदर बत्ता, श्रीमती कविता वालिया के अलावा अन्य गण्यमान्य पहुंचे हुए थे। इसके अलावा इस जन कल्याण कार्य में श्री महाकाली चैरीटेबल ट्रस्ट के राजीव गोयल, समिति के प्रधान ओम प्रकाश, संस्थापक अनीष मंगला, महासचिव रमेश शर्मा, सुरिंद्र जिंदल, प्रवीण शर्मा, गोपाल बांसल, विनोद बांसल, नरेश करकरा, विनय बांसल, अनिल गर्ग, जसविंद्र गर्ग, भानु टंडन, मनोज गर्ग, नंदी वर्मा, सतपाल, संजीव सिंगला, राज कुमार शर्मा, साहिल, नरेश मौदगिल, दविंदर गोल्डी, रजिंदर शर्मा, एन.एल. शर्मा, हर हाथ कलम संस्था के वालंटियर, यादव सभा पटियाला, बहावलपुर महासंघ पटियाला, शिव शक्ति मंडल पटियाला के सदस्य पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध शिक्षाविद् व मंच संचालिका सुमन बत्रा ने बाखूबी किया। श्री विजय चोपड़ा ने मैडम बत्रा के मंच संचालन की तारीफ की।

swetha