सड़कों पर उतरे SSP, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खुद करवाए चालान

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 11:50 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र शर्मा): शहर को नशा व क्राइम मुक्त करने में जुटे एस.एस.पी. दीपक पारिक ने अब शहर को ट्रैफिक समस्या से मुक्त करने का भी बीड़ा उठा लिया। जो लोग नियमों को ताक पर रख कर ड्राइविंग करते हैं या फिर ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते, उन्हें सबक सिखाने के लिए व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बुधवार शाम को खुद शहर के नाकों पर दबिश देकर चैकिंग की।

इस दौरान जिन वाहनों के कागज पूरे नहीं थे या जिन्होंने नियमों को ताक पर रख कर लाइटें लगाई हुई थी, उनके चालान उन्होंने खुद करवाए। एस.एस.पी. ने ओडी, थार सहित अन्य कई लग्जरी कारों को बाऊंड किया। इस दौरान उनके साथ एस.पी. सिटी वजीर सिंह व डी.एस.पी. ट्रैफिक भी विशेष तौर पर मौजूद थे। एस.एस.पी. ने लीला भवन चौक व फव्वारा चौक नाकों पर खुद काफी समय खड़े होकर वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए एस.पी. सिटी व डी.सी.पी. ट्रैफिक की तरफ से नाके लगाए जा रहे हैं।

एस.एस.पी. ने कहा कि गत 2 दिनों में 25 से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान किए गए हैं, जोकि नियमों को ताक पर रख कर बुलेट से पटाखे चला कर लोगों के लिए सिरदर्दी खड़ी करते थे। उन्होंने कहा कि कार जितनी मर्जी बड़ी या किसी की भी हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पटियाला की ट्रैफिक व्यवस्था को पंजाब में नंबर बनाया जाएगा। पुलिस की तरफ से शहर निवासियों को ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने व नियमों की पालना करने प्रति जागरूक मुहिम भी चलाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash