सुखबीर का कैप्टन पर तंज, ''पहाड़ों में बैठे मुख्यमंत्री को नहीं पंजाब की परवाह''

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:22 PM (IST)

पटियाला: शिरोमणि अकाली दल की तरफ से राजपुरा के गांव घग्गर सराए में नकली शराब फैक्ट्री के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी यहां पहुंचे। सुखबीर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के जद्दी जिले में तंज कसते हुए कहा कि कैप्टन को पंजाब की कोई फिक्र नहीं है, इसलिए तो वह अपना घर छोड़ कर पहाड़ों में डेरे लगाई बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य अंदर लोग कोरोना के कारण मर रहे हैं, जहरीली शराब कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई, बेरोजगारी कारण नौजवान भूखे मर रहे हैं परन्तु मुख्यमंत्री को इन सब बातों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब का खजाना कोई खाली नहीं हुआ, बल्कि कांग्रेसियों की नीयत खराब हो गई है। सुखबीर ने कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल इतना बुजुर्ग होने और कोरोना जैसी बीमारी के बावजूद भी मास्क लगा कर रोजाना गांवों का दौरा करते हैं और 100-150 लोगों को मिलते हैं परन्तु कैप्टन तो कभी बाहर ही नहीं निकला। सुखबीर ने कहा कि सिर्फ अकाली दल ही ऐसी पार्टी है, जो पंजाब की मिट्टी के साथ जुड़ी हुई है जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को दिल्ली से ही आदेश आते हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा गरीब, मजदूरों और किसानों के हकों में आवाज बुलंद करने के लिए तत्पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News