पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के नेतृत्व में पूरे अकाली दल ने लिया बेरोजगार ETT अध्यापकों के धरने में भाग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 01:51 PM (IST)

पटियाला (जोसन): आज पूरा दिन शाही शहर में अध्यापकों के नारे गूंजते रहे। अकाली नेताओं ने पूरे जोर के साथ अध्यापकों के समर्थन करने का ऐलान कर दिया। इस कारण सरकार को अध्यापकों आगे झुकना पड़ा। पंजाब के पूर्व मंत्री और जिला पटियाला के इंचार्ज सुरजीत सिंह रखड़ा के नेतृत्व में विधायक हरिन्दरपाल चन्दूमाजरा, हरपाल जुनेजा शहरी प्रधान, पूर्व चेयरमैन पंजाब सुरजीत सिंह अबलोवाल, पूर्व मेयर अजीत पाल सिंह कोहली, पूर्व मेयर अमरिन्दर सिंह बजाज, एस.जी.पी.सी. मैंबर जरनैल सिंह करतारपुर और अन्य नेताओं ने कई घंटे अध्यापकों के धरने में डेरा लगाया।

सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि अकाली दल ने हमेशा ही बेरोजगारों को रोजगार दिया है और हजारों अध्यापकों को नौकरियां दीं परन्तु घर-घर रोजगार का दावा करने वाली कैप्टन सरकार ने बेरोजगार अध्यापकों को लाठियां दीं। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के ध्यान में ले आए हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अकाली दल अध्यापकों के हक में पूरी तरह डट कर लड़ाई लड़ेगा। रखड़ा ने कहा कि ये हमारे बच्चे हैं, इसलिए हम सरकार का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Mohit