वेतन कटौती के विरोध में कैप्टन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे अध्यापक

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 04:16 PM (IST)

पटियालाः कैप्टन सरकार की तरफ से अध्यापकों के वेतन में कटौती करने के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की रिहायश के बाहर अध्यापकों की तरफ से रोश प्रदर्शन किया गया।  सांझा अध्यापक मोर्चे ने मांग की कि  10 सालों से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 8886 अध्यापकों को नई भर्ती के नियमों में उलझा कर वेतन में कटौती करने का फैसला वापिस लिया लेने के साथ उनकी अन्य मांगे पूरी की जाएं।

बता दें कि मुख्य मंत्री की रिहायश का घेराव करन के प्रोगराम के मद्देनजर मोती महल की सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिस  कर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने शहर की अहम स्थानों पर बीती रात ही नाके लगा दिए थे। इस मौके पर मोती महल की सुरक्षा के लिए 6 एस.पी, 16 डी.एस.पी. और 35 इंस्पेक्टरों सहित चार हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 

swetha