दीवाली पर मुख्यमंत्री के शहर में प्रर्दशन करेंगे अध्यापक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:33 PM (IST)

पटियालाःमुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा बातचीत करने से इंकार किए जाने से नाराज अध्यापकों ने दीवाली वाले दिन काला चोले पहनकर काले झंडों के साथ सुबह 11 से 1 बजे तक प्रदर्शन करने का फैसला किया है। यह प्रदर्शन पटियाला अमृतसर तथा बंठिडा सहित  7 मुख्य केंद्रों पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि आंदोलन की अगली तैयारी करने के लिए 10 नवम्बर को अध्यापक मोर्चे की बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आंदोलकारी अध्यापकों से बातचीत करने से मना कर दिया था। उन्होंने अध्यापकों को कहा था कि पहले पटियाला में लगाया गया धरना खत्म करें। उसके बाद कोई बातचीत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News