सेहत विभाग की टीम ने बरसात के ठहरे पानी पर किया दवा का छिड़काव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:13 PM (IST)

पटियाला(जोसन/ राजेश) : ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा के दिशा-निर्देशों के अनुसार सेहत विभाग की टीम जिसमें सैनेटरी इंस्पैक्टर और मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर मेल शामिल थे, की तरफ से बरसात के ठहरे पानी में लारवीसाइड की दवा डाली गई।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों द्वारा छोटी बारादरी, न्यू यादविन्द्रा कालोनी, गोविन्द नगर, बाजवा कालोनी, जगतार नगर, सरङ्क्षहद रोड आदि स्थानों पर बारिश के ठहरे पानी में मच्छरों की पैदाइश को रोकने के लिए लारवीसाइड की दवा डाली गई।उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि बरसात का पानी ही घरों की छतों पर पड़े टूटे-फूटे बर्तनों, घरों में पड़े टायरों आदि में जमा हो जाता है, जिसके साथ मच्छरों की पैदाइश शुरू हो जाती है। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अब अपने घरों की छतों पर पड़े टूटे-फूटे बर्तनों, घरों में पड़े टायरों और ठहरे पानी के स्रोतों को नष्ट करें जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके।

swetha