गाड़ी से 1.80 लाख रुपए चोरी की वारदात ट्रेस, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 01:07 PM (IST)

पटियाला/पातड़ां: थाना शुतराना की पुलिस ने एस.एच.ओ. यशपाल शर्मा के नेतृत्व में जे.के.एम. पैलेस के बाहर गाड़ी का शीशा तोड़ कर हुई 1 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की वारदात को सुलझा दिया है और इस मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एस.एच.ओ. यशपाल शर्मा ने बताया कि एस.एस.पी. वरुण शर्मा, एस.पी ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह और डी.एस.पी. दलजीत सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों पर इस मामले में राजेश कुमार पुत्र सत्या नारायण निवासी नई धर्मशाला वाली गली नजदीक धौला कुआं, नरवाना जिला जींद और अमित कुमार पुत्र राम कुमार निवासी पुरानी धर्मशाला वाली गली नजदीक धौला कुआं, नरवाना जिला जींद को गिरफ्तार किया है और चोरी करने के समय इस्तेमाल करा मोटरसाइकिल पलटीना और 1 लाख 40 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को अमित गर्ग पुत्र रत्न लाल निवासी गली नंबर-1 मार्कल कालोनी नजदीक सनोरी अड्डा पटियाला ने सूचना दी थी कि वह कपड़े का व्यापारी है और अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने कपड़े के व्यापार के सम्बन्ध में खनोरी में आ रहा था और रास्ते में अपने दुकानदार हरजिन्द्र सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी गांव सागरा जो रिजोर्ट मेन रोड बस अड्डा शुतराणा में विवाह के प्रोग्राम में आया हुआ था, को मिलने के लिए अपने पैसों वाला थैला अपनी कार में रख कर अपनी कार पैलेस के बाहर मेन रोड पर पार्क करके पैलेस के अंदर चला गया था तो करीब आधा घंटा बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो उसकी कार का चालक साइड वाला पिछला शीशा टूटा हुआ था और कार में पड़े थैला जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपए था, चोरी हो गए थे।

इस संबंधी थाना पातड़ां में 379. 427 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की तो थाना शुतराणा पुलिस की तरफ से इस वारदात को ट्रेस करते हुए इस मामले में राजेश कुमार को गिरफ्तार करके चोरी करते समय इस्तेमाल की मोटरसाइकिल बरामद करवाया और इसके बाद अमित कुमार को भी गिरफ्तार लिया गया और इनसे 1 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच अभी जारी है और गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila