नायब तहसीलदार ने लिया अनाज मंडी का जायजा

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 09:44 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़(मग्गो): जिला फतेहगढ़ साहिब अधीन आती कुल 32 अनाज मंडियों में से लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ की अनाज मंडी में सबसे अधिक करीब 62 फीसदी गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है जबकि इस मंडी में बिक्री के लिए अपनी गेहूं लाने वाले किसानों को 19 अप्रैल तक का सारा भुगतान हो चुका है। यह जानकारी मंडी गोबिंदगढ़ के नायब तहसीलदार सतीश वर्मा ने दी।

 

इस दौरान उनके साथ मंडी सुपरवाइजर जीवन लाल कैंथ, राज कुमार, शैलर एसोसिएशन के बलदेव कृष्ण हसीजा, आढ़ती एसो. के मनोज हसीजा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कपिल हसीजा, अरुण मड़कन व हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे। 

 

अनाज मंडी में गत रात्रि अपनी फसल को बेचने पहुंचे किसान जगदीप सिंह गांव जंडाली तथा किसान रणधीर सिंह गांव अम्बेमाजरा को नायब तहसीलदार सतीश वर्मा, बी.के. ट्रेडर्स, हसीजा ट्रेडर्स के बलदेव कृष्ण हसीजा तथा मनोज हसीजा ने तुरन्त चैक प्रदान करके रिकार्ड बनाया। नायब तहसीलदार सतीश वर्मा ने बताया कि जिले की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कंवलप्रीत कौर बराड़ की अगुवाई में जिले की हर मंडी का समय-समय पर जायजा लिया जा रहा है तथा किसी भी किसान तथा आढ़ती को कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी।

Punjab Kesari