पंजाब की 102 नगर कौंसिलों में महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण 33 से बढ़कर 50 प्रतिशत हुआ

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 01:04 PM (IST)

नाभा(जैन): पंजाब सरकार ने कौंसिल चुनाव-2020 के लिए 102 नगर कौंसिलों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। वर्णनीय है कि कौंसिल चुनाव 25 फरवरी, 2015 को हुए थे। अब कौंसिलों की समय सीमा 25 फरवरी को खत्म हो रही है। इन चुनावों के कारण सरकार ने वार्ड अलॉटमैंट के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। पहले 33 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व थे, जो अब 50 प्रतिशत आरक्षण का नोटीफिकेशन जारी होने के कारण सभी शहरों में मौजूदा कौंसलरों में खलबली मची हुई है।

नाभा कौंसिल के 23 वार्डों में से 11 महिलाओं के लिए रिजर्व
नाभा कौंसिल के कुल 23 वार्डों में से अब महिलाओं के लिए 11 वार्ड रिजर्व कर दिए गए हैं, जबकि पहले 8 वार्ड रिजर्व थे। नोटीफिकेशन अनुसार एस.सी. महिला के लिए एक वार्ड, जनरल महिलाओं के लिए 10 वार्ड, जनरल मर्दों के लिए 9 वार्ड, एस.सी. मर्दों के लिए 2 और एक वार्ड पिछड़ी श्रेणियों के लिए रिजर्व किया गया है। 

6 महीने के लिए लटक सकते हैं कौंसिल चुनाव
सूत्रों के अनुसार कौंसिल चुनाव 6 महीनों के लिए लटक सकता है क्योंकि मई 2020 से जनगणना आरंभ हो जाएगी और मार्च-अप्रैल में परीक्षाएं होती हैं। समझा जाता है कि चुनाव फरवरी के अंतिम हफ्ते या मार्च के पहले हफ्ते न हुए तो सभी कौंसिलों में प्रबंधक नियुक्त करके चुनाव लेट करवाने की संभावना है क्योंकि कौंसिल चुनाव के लिए नई वोटों को बनाने पर संशोधन करने की प्रक्रिया को 2 महीने का समय लग सकता है। नई वोटें पहली जनवरी 2020 को आधार बनाकर बनाईं जाएंगी, जिस कारण कौंसिल चुनाव नजदीक भविष्य में होना मुश्किल हैं।

इन कौंसिलों व नगर पंचायतों का अगले महीने हो सकता है चुनाव
यह वार्ड अलॉटमैंट 2011 की जनगणना (आबादी) अनुसार हुई है। जिन कौंसिलों, नगर पंचायतों का चुनाव अगले महीने होने की संभावना है उनमें मानसा, बधनीकलां, मजीठिया, गढ़शंकर, बस्सी पठाना, बरनाला, खमाणों, अजनाला, लहरागागा, गोनियाना मंडी, गढ़दीवाला, धूरी, लोहियां खास, मौड़, पायल, बंगा, जगराओं, भुच्चो मंडी, सरदूलगढ़, रामदास, नूरमहल, आदमपुर, रामपुरा फूल, 
बरेटा, अलावलपुर, करतारपुर, सनौर, फतेहगढ़ चूडिय़ां, धारीवाल, रमन रायकोट, श्री आनंदपुर साहिब, फिल्लौर, भदौड़, समराला, अहमदगढ़, तलवंडी भाई, समाना, फरीदकोट, कोटकपूरा, बुढलाडा, जैतो, रईया, कादियां, हरियाना, सुल्तानपुर लोधी, डेरा बस्सी, दोराहा, शाम चौरासी, साधू, मुक्तसर, कोटफत्ता, लौंगोवाल, तरनतारन, धनौला, गुरु हरसहाय, रास्ता, संगत, गिद्दड़बाहा, दसूहा, मोरिंडा, जलालाबाद, मलोट, नवांशहर, बनूड़, मालेरकोटला, संगरूर, उड़मुड़टांडा, खन्ना, कुराली, नवांगांव, पट्टी, सुनाम, खरड़, सुजानपुर, नाभा, जंडियाला गुरु, मलूका, भिखीविंड, महतपुर, लालड़ू, पातड़ां, चमकौर साहिब, श्री हरगोबिन्दपुर, कोफा गुरु, मंडीकलां, दुहकर, रामपुरा, महराज, नथाना, लहरा मोहब्बत, बल्यांवाली, कोट समीर, बोहा, ममदोट, भाईरूप, अमरगढ़, नडाला, लायक और अरनी शेख सुभन के नाम शामिल हैं। इन सभी कौंसिलों की वार्डर्स अलाटमैंट की गई है।

swetha