मोटरसाइकिल पर गिरी बिजली की तार, महिला की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:20 AM (IST)

समाना(शशिपाल): अपने पति के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गांव कुलारां में गैस कनैक्शन लेने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका पति व बेटी बच गए। 

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव कुलारां में प्रधानमंत्री योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को गैस कनैक्शन वितरित किए जाने थे। इसमें परमजीत कौर (27) अपने पति पप्पु सिंह वासी गांव सहिजपुरा खुर्द के साथ जब गैस कनैक्शन लेने पहुंची तो आधार कार्ड की कापी घर भूल आई, जिसे लेने के लिए वह अपने पति के साथ वापस घर जा रही थी ।

 

रास्ते में चली तेज आंधी दौरान एक बिजली की तार टूटकर बाइक में अटक गई और बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई, जबकि बाइक चला रहा पति व 3 वर्ष की बेटी बिल्कुल सुरक्षित रहे। घायल महिला को सिविल अस्पताल लाया गया, वहां से उसे पटियाला राजिन्द्रा अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मवी कलां पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम उपरांत महिला का शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। महिला अपने पीछे 8 माह का बेटा व 3 वर्ष की बच्ची छोड़ गई है।

swetha