जीएनए यूनिवसिर्टी में ऊंचाई के दृष्टिकोण पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 03:05 PM (IST)

फगवाड़ा,13सितंबर(जलोटा):  जीएनए यूनिवसिर्टी ने ऊंचाई के दृष्टिकोण पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम में पंजाब और आसपास के 100 से अधिक उद्योग पेशेवर इसमे शामिल हुए।  इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवीनतम व्यावसायिक प्रथाओं के साथ अपनी दक्षताओं को बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट और कामकाजी अधिकारियों को एक परिप्रेक्ष्य के साथ प्रशिक्षण प्रदान करना था। कॉर्पोरेट कनेक्ट श्रृंखला के लिए सम्मानित संसाधन व्यक्ति श्री सुनील केसवानी (वरिष्ठ कॉर्पोरेट ट्रेनर नई दिल्ली)जो की राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात वक्ता हैं और जिन्होंने 33 वर्षों के अपने अनुभव के अंतराल में 35000 से अधिक प्रतिभागियों और छात्रों को प्रशिक्षित किया है।

इस कार्यक्रम में जीएनए यूनिवसिर्टी के प्रो चांसलर श्री गुरदीप सिंह सिहरा(डायरैक्टर जीएनए गिर्यरस) की  उपस्थिति में कई अहम विषयों पर ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया करवाई। श्री सुनील ने कई महत्वपूर्ण अवधारणाओं और जीवन वास्तविकताओं जैसे निर्माण मनोवैज्ञानिक प्रतिरक्षा और पूंजी, अनुकूली भागफल और क्षमता निर्माण के साथ सभा को संबोधित किया। उन्होंने सामान समय की शक्ति पर भी जोर दिया जिससे सफलता प्राप्त हो। एमडीपी कार्यक्रम में कालसी मेटल वर्क्स से श्री बीरेंद्र कलसी, विंको ऑटो इंडस्ट्रीज से श्री राजेश गुप्ता, सीआईआई जालंधर चैप्टर के चेयरमैन श्री तुषार जैन और बसंत फैब्रिकेटर्स के मालिक, विष्णु इंडस्ट्रीज से अनिल सिंगला जैसे उघोग जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई है। पूरा सत्र सफल साबित हुआ जिसमें कई लोगों की भागीदारी देखी गई और सत्र के दौरान भी उद्योग व्यवसायियों ने कई सवाल पूछे गए । सत्र का समापन डीन जीएनए बिजनेस स्कूल डॉ समीर वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया।   

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News