प्रैस क्लब व लोक संपर्क दफ्तर के आस-पास सफाई कर लगाए पौधे

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 02:01 PM (IST)

कपूरथला (गुरविन्दर कौर/गौरव): शहर को साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने के लिए मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जहां जिला प्रशासन की ओर से बड़ी मुहिम चलाई गई है, वहीं समाज सेवी व वातावरण प्रेमी संस्थाएं खुद आगे आकर इस कार्य में बड़ा योगदान दे रही हैं। इसी प्रकार की वातावरण प्रेमी संस्था ग्रीन पैशन क्लब की ओर से वातावरण सुधार, शहर की साफ-सफाई और पानी बचाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। क्लब के प्रधान अश्विनी महाजन की ओर से आज सुबह अपनी समूह टीम के साथ स्थानीय प्रैस क्लब और लोक संपर्क विभाग के दफ्तर के आस-पास मुकम्मल सफाई कर पौधे लगाए गए। इसके अलावा टीम ने पानी की खराब पाइप और नलों की भी मुरम्मत की। क्लब द्वारा किए इस कार्य की सराहना करते हुए ए.पी.आर.ओ. हरदेव सिंह आसी और समूह पत्रकार भाईचारे की ओर से समूह टीम का धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर क्लब के प्रधान अश्विनी महाजन और प्रवक्ता धीरज खत्री ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कपूरथला निवासियों को निमंत्रण दिया कि वे खुद इस मुहिम में सहयोग दें। इस अवसर पर गुरप्रीत, रमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, अजय महाजन, रवि कुमार, करनदीप, राजिन्द्र बिट्टू, करनजीत सिंह, बंटी वालिया, जसविन्द्र गिल, रवि मेहरा, मोहम्मद सज्जन, जतिन्द्र अरोड़ा आदि ने इस कार्य की भरपूर सराहना की। 
 

bharti