लावारिस घूम रहे पशुओं के कारण हो रहे सड़क हादसे

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 12:35 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढ़ी): गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी के आसपास के मोहल्लों के गांवों में लावारिस पशुओं की भरमार दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। भले अलग-अलग जगहों पर कई गऊशालाएं भी हैं, इसके बावजूद भी लावारिस पशुओं की समस्याओं से शहरों और गांवों के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सार्वजनिक जगहों, सड़कों, गलियों-मोहल्लों में ये  लावारिस पशु सड़क की आवाजाही में जहां बड़ी अड़चन पैदा करते हैं, वहीं इन पशुओं के कारण शहर में कई हादसे भी घटित हो चुके हैं जिसके कारण सुल्तानपुर लोधी शहर व गांवों में कई कीमती जानें जा चुकी हैं और कई व्यक्ति घायल हो चुके हैं। हादसों के कारण व्हीकलों का भी भारी नुक्सान हो चुका है।

ये लावारिस घूम रहे पशु शहर की सार्वजनिक जगहों पर गंदगी के ढेरों पर अक्सर मुंह मारते देखे जा सकते हैं और साफ-सुथरी सड़कों पर गदंगी फैला रहे हैं। शहरवासियों  संतप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, तेजिन्द्र सिंह जोसन, जसवंत सिंह ङ्क्षखडा, मनजीत सिंह मान, दलजीत सिंह, दलबीर सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने मांग की कि सार्वजनिक जगहों पर लावारिस घूम रहे पशुओं का भी पुख्ता प्रबंध किया जाए, ताकि लोगों की कीमती जानें बचाई जा सकें। 
 

bharti