कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा, आटे व दाल की क्वालिटी की चैक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:28 PM (IST)

कपूरथला (गुरविंदर कौर/मल्होत्रा): माडर्न जेल जालंधर व कपूरथला का आज डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तैयब ने अचानक निरीक्षण करते हुए कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया व उनकी मुश्किलों को सुना। इसके अलावा उन्होंने जेल के रसोई घर, साफ-सफाई व अनुशासन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर में तैयार किए जा रहे खाने की जांच की और इस्तेमाल में लाए जा रहे आटे-दाल आदि की क्वालिटी चैक की।

इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों को हिदायतें दी कि जब भी कोई हवालाती कोर्ट की पेशी भुगतने के बाद जेल में प्रवेश करता है, तो यह चौकसी की जाए कि उसके पास कोई भी नशीली वस्तु न हो। कैदियों की मुश्किलों को हल करने के लिए उन्होंने मौके पर ही जेल सुपरिंटैंडैंट को हिदायतें जारी कीं। इस मौके पर जेल सुपरिंटैंडैंट सुरिंदर पाल खन्ना ने बताया कि जेल में मोबाइल फोन का दुरुप्रयोग रोकने के लिए जेल के मुख्य गेट पर एक अलमारीनुमा बाक्स तैयार किया गया है, जिसमें टोकन सिस्टम के द्वारा जेल में जाने वाले कर्मचारियों के मोबाइल टोकन लगाकर रखे जाते हैं। जेल में मोबाइल लेकर जाने की बिल्कुल इज्जात नहीं है। इस अवसर पर एस.पी.डी. सतनाम सिंह, डिप्टी सुपरिंटैंडैंट जेल कुलवंत सिंह सिद्धू और दविंदरपाल सिंह आहुजा और जेल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

bharti