सड़क पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे सड़क दुर्घटनाओं का कारण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:32 PM (IST)

कपूरथला (मल्होत्रा): कपूरथला व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं ने आने-जाने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ये आवारा पशु सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी अनुसार माल रोड, डी.सी. चौक, शहीद भगत सिंह चौक, फव्वारा चौक, सुल्तानपुर लोधी मार्ग, चारबत्ती चौक, रेलवे रोड, जलौखाना चौक, मार्कफैड चौक, कोटू चौक व अन्य क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों को परेशान कर रहे हैं। सड़क पर घूमते ये आवारा पशु सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। इन आवारा पशुओं को अक्सर ही कूड़े के ढेरों में मुंह मारते देखा जा सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित हो जाता है। ये पशु सड़कों की साइडों पर पड़े कूड़े को पूरी तरह सड़कों पर बिखेर देते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मंदिर जाने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को मुंह ढक कर गुजरना पड़ता है।क्षेत्र निवासी समाज सेवक शिव कौड़ा ने कहा कि सड़क पर घूमने वाले ये आवारा पशु व घोड़े असम्भावित बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिला प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।  क्षेत्र निवासी संजीव पुरी, सुखदेव सुक्खा, मनजीत सिंह निज्झर, सुनील गुप्ता, टेक चंद, शिव कौड़ा आदि ने जिलाधीश कपूरथला मोहम्मद तैयब से मांग की है कि वह लोगों की उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका पहल के आधार पर हल करवाएं। 

bharti