कनाडा से 16 साल बाद आई महिला की अजमेर शरीफ जाते हादसे में मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:02 AM (IST)

फगवाड़ा (स.ह.): फगवाड़ा के मोहल्ला भगतपुरा में स्थित डेरा बाबा अली अहमद शाह जी कादरी के स्थान से अजमेर शरीफ जाते हुए झज्जर के नजदीक हादसे में कनाडा निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 सदस्य जख्मी हो गए।  जानकारी के मुताबिक डेरे के मुख्य सेवक बाबा अशोक शाह कल डेरे में वीरवार समागम के बाद देर रात अजमेर शरीफ जाने के लिए तैयार थे, परन्तु उनका मौके पर चालक न आने के कारण वह खुद ही 3 गाडिय़ों का काफिला ले कर रवाना हो गए। 

PunjabKesari

उनकी गाड़ी में एक पुरुष के अलावा 3 महिलाएं शामिल थीं, जब ये हरियाणा के झज्जर इलाके में पहुंचे तो वहां अचानक एक साइड से छोटा हाथी आ जाने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिस कारण बबीता मेहता (43) पत्नी विपन मेहता निवासी टोरंटो (कनाडा) की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे में किसी चीज से उसकी गर्दन ही कट गई, जबकि बाकी घायलों में बलजीत कौर फगवाड़ा, रानी लुधियाना भी शामिल थी। घायल बलजीत कौर अमरीका के श्याटल में रह रहे अमरीक बिल्ला की पत्नी बताई जा रही है। मृतक बबीता अपने पिता के साथ कुछ दिन पहले ही यहां आई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा लाया गया है >


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News