पंजाब चुनाव के लिए केजरीवाल ने गाया गाना, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली: चुनाव में पंजाब के लोगों को रिझाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया तरीका इस्तेमाल किया है। केजरीवाल ने एक गाना गाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे तेजी से शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब वालों को ''इक ऐसे गगन के तले ले जाने की बात कह रहे हैं, "जहां चोर भी ना हों, जहां भ्रष्ट भी ना हों, बस आपका राज चले।'' वीडियो के नीचे कमैंट कर जनता चुटकी भी ले रही है। गाने के बोल से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजरीवाल का मकसद विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधना है।
आपको बता दें कि पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी कुछ ही दिन पहले पंजाब में ड्रग्स को लेकर एक गाना लॉन्च किया था। लेकिन अब पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ने भी गाना गाया है।