राहुल बताएं कि कांग्रेस के 48 वर्ष के कार्यकाल में दलित क्यों पिछड़े रहे : दीवान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 08:50 AM (IST)

जालंधर (पाहवा): प्रदेश भाजपा सचिव व प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा ने कांग्रेस पर सुप्रीम कोर्ट में दलित एक्ट के संशोधन को लेकर कांग्रेस द्वारा दलित समाज को भड़काने व गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि आजादी के पश्चात 48 वर्ष के कांग्रेस के शासन के दौरान दलित समाज अभी तक पिछड़ा हुआ क्यों है? कांग्रेस के नेता देश को बताएं कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान बाबा साहेब अंबेदकर का अपमान क्यों हुआ? क्यों उन्हें सांसद नहीं बनने दिया गया?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छोले-भटूरे खाकर उपवास की नौटंकी करने वाले कांग्रेस के नेता दलितों के लिए कभी भूखे नहीं रह सकते। दीवान अरोड़ा ने कहा कि अभी भी दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार कर्नाटक व पंजाब की कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए हैं। दलित महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। अरोड़ा ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए दलित छात्रों हेतु जो ग्रांट केंद्र ने जारी की थी, उसका कैप्टन सरकार ने दुरुपयोग किया है और दलित समाज के बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। दीवान अमित अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस अगर सही मायनों में दलितों की हितङ्क्षचतक है तो पहले उत्तर प्रदेश में मायावती के खिलाफ उपवास करे, जिसने वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री रहते एस.सी. एक्ट में संशोधन करवाया व दलित एक्ट को कमजोर किया था।

Anjna