मंत्रिमंडल विस्तार में पनपे असंतोष की गूंज राजभवन तक दी सुनाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 09:44 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान विधायकों में पनपे असंतोष की गूंज आज राजभवन तक सुनाई दी। कै. अमरेन्द्र सरकार का बहुचर्चित विस्तार शनिवार शाम सादगी भरे माहौल में किया गया। राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर ने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 9 नए चेहरों को शपथ दिलाई और इस दौरान 2 महिला राज्यमंत्रियों को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान न मिलने से निराश 3 विधायकों द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का मामला पूरी तरह से छाया रहा। 

 

 

प्रदेश की राजनीति में पैदा हुए नए उफान को लेकर कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी व सह प्रभारी हरीश चौधरी खासे परेशान दिखे। दोनों नेता कार्यक्रम में शामिल उन असंतुष्ट विधायकों को मनाते देखे गए जोकि मंत्री पद न मिलने से खासे मायूस हैं। कुछ असंतुष्ट विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करके अपनी नाराजगी से पार्टी लीडरशिप को संकेत दे दिए हैं कि वह भी असंतुष्टों की लाइन में शामिल हैं परंतु मौजूदा हालात में पार्टी का अनुशासन भंग करने के मूड़ में नहीं हैं और समय का इंतजार करेंगे। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने महसूस किया कि दलित और ओ.बी.सी. श्रेणियों से संबंधित विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल न करने को लेकर उनमें खासा गुस्सा पाया जा रहा है। 

swetha