अकाली दल के होटलों तथा बस के कारोबार पर विधानसभा में राजा वडिंग ने कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 02:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में कांग्रेसी विधायक राजा वड़िंग ने अपने भाषण के दौरान अकाली दल पर उनके होटलों और बसों के कारोबार का मुद्दा छेड़कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमें हजारों करोड़ का कर्ज विरासत में ही मिला है। गैंगस्टरों वाला पंजाब भी बादलों की देन ही है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले भी बादलों के राज में ही सामने आए। यह कांग्रेस सरकार ही जिसने एक साल में इतना कुछ कर दिया। 

 

राजा वड़िंग ने कहा कि जब हम 2007 में सरकार छोड़ी, तब 51 हजार करोड़ का कर्ज था जो बढ़कर 2 लाख, 51 हजार करोड़ हो गया है। पिछले दस सालों में अकाली दल ने चार गुणा कर्ज पंजाब के सिर चढ़ा दिया, जिसमें 1700 करोड़ रुपए अकेले लंबी हलके को दिया गया। उन्होंने खुलासा किया कि अकेले दयाल सिंह कटोरों वाली की मंडली को जाती सड़क पर ही लाखों रुपए लगा दिए गए।


सुखबीर ने सिर्फ अपने होटल को सड़क से बचाने के लिए ही 29 करोड़ का सरकारी खर्च किया। उधर इस सवाल पर आप विधायक कंवर संधू ने सप्लीमैंटरी सवाल किया कि क्या आप इसकी जांच करवाओगे तो वड़िंग का जवाब था कि हां मैं खुद इसकी मांग करते हैं। 

 

Punjab Kesari