नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:37 PM (IST)

जालंधर: थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को काबू किया है जिनके पास से पुलिस को 95 नशीली गोलियां और 1580 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए तस्करों की पहचान राज कुमार उर्फ गोरी पुत्र नत्था राम वासी अवतार नगर और राज कुमार पुत्र उर्फ राजू पुत्र प्रकाश चंद वासी भागर्व कैं प के रूप में हुई है। 

जानकारी देते हुए थाना-5 के ए.एस.आई. निरलेप सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस पार्टी सहित वैष्णो देवी मंदिर भार्गव कैंप के पास नाकाबंदी की हुई थी कि तभी पुलिस ने शक के आधार पर एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में को रोका। इस दौरान जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 95 नशीली गोलियां और 1580 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। ए.एस.आई. निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है कि यह नशीले कैप्सूल वह कहां से लेकर आए हैं। 

Vaneet