पंजाब में सख्त कानून न होने के कारण बच्च्यिों से हो रहा दुष्कर्म

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 02:03 PM (IST)

धर्मकोट (सतीश): 12 वर्ष या इससे कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ रही वारदातों संबंधी जहां देश के बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा की सरकारों ने दुष्कर्म के आरोपियों को मौत की सजा देने के लिए प्रस्ताव पास किया है, वहीं पंजाब में भी ऐसे घिनौने अपराध करने वालों पर सरकार को सख्ती करनी चाहिए। ‘पंजाब केसरी’ ने पंजाब सरकार को चेताने के लिए पंजाब में भी दुष्कर्म के आपरोपियों को मौत की सजा देने संबंधी अभियान शुरू किया है। इसके तहत धर्मकोट शहर के प्रमुख लोगों, पंचों, सरपंचों से उनके विचार जाने गए।

लोगों ने भी ‘पंजाब केसरी’ के इस अभियान का हिस्सा बनते हुए आवाज बुलंद की है। शहर निवासी दलजीत सिंह गिल कमालके, गुरदीप सिंह गिल कमालके, बिक्कर सिंह सरपंच, पंच अमर सिंह, कुलवंत सिंह कमालके, जगदीप सिंह मनावां आदि का कहना है कि दुष्कर्म करने वाले खुलेआम घूमते हुए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि सख्त कानून न होने के कारण ऐसे आरोपियों की जमानतें जल्द हो जाती हैं। इसलिए पंजाब सरकार को भी सख्त कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि छोटी बच्चियों से घिनौने अपराध करने वाले दरिंदों को मौत की सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे जुर्म करने वाले अन्य आरोपियों को भी सबक मिले। पंजाब सरकार इस संबंधी उक्त आरोपियों को मौत की सजा का कानून विधानसभा में पास करे। 

Punjab Kesari