दुबई से लौटे युवक ने कर्ज के कारण लगाया फंदा, मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 08:09 AM (IST)

बठिंडा (विजय): विदेश में चक्कर लगाने के बावजूद कर्ज में डूबे युवक ने बुधवार आधी रात को गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी, सुबह जब घर के लोग उठे तो उन्होंने मृतक को पंखे से लटकता पाया। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय राजिंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह, जो इलैक्ट्रीशियन का काम करता था, एक वर्ष पहले कर्ज लेकर दुबई गया था, लेकिन वहां कुछ समय रहने के बावजूद वह सैटल नहीं हो पाया और वापस वतन लौट आया। वह जब से विदेश से लौटा था तभी से वह परेशान था क्योंकि विदेश जाने के लिए कर्ज को वह लौटा नहीं पाया था। मृतक की एक बहन है व भाई उससे बड़े हैं जो शादीशुदा हैं लेकिन वह अभी अविवाहित था।

मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि रात को उसने परिवार के साथ खाना खाया और सोने के लिए कमरे में चला गया। आधी रात के समय न जाने कब उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह जब वह जागा तो कमरे में बेटे की लाश पंखे से लटकती नजर आई। उसने तुरंत इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी व अपने रिश्तेदारों को भी इकट्ठा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को पंखे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। चौकी इंचार्ज गुरदर्शन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद 174 की कार्रवाई कर लाश को परिजनों को सौंप दिया। 

Punjab Kesari