कर्ज में डूबे एक और किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 12:32 PM (IST)

दसूहा (झावर): थाना दसूहा के गांव उस्मान शहीद में कर्ज में डूबे किसान सुखदेव सिंह पुत्र रूढ़ सिंह ने दसूहा के निकट रेलवे ट्रैक पर जम्मूतवी एक्सप्रैस गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस संबंधी जानकारी देते हुए भूपिन्द्र सिंह नीलू उस्मान शहीद तथा मृतक के पुत्र अमरीक सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कर्जा माफी का ऐलान करने के बाद मृतक किसान ने बैंक में पैसा जमा नहीं करवाया।

15 मई को पी.एन.बी. शाखा दसूहा के अधिकारी व मुलाजिम उनके घर आकर 3,56,000 रुपए वापस करने का नोटिस दे गए और यह कह कर चले गए कि अगर उसने पैसे जमा नहीं करवाए तो उसकी जमीन कुर्क कर ली जाएगी जिसके कारण वह 2 दिनों से परेशान था। मृतक किसान के पुत्र अमरीक सिंह ने रेलवे पुलिस को दिए बयान में कहा कि बैंक के कर्जे से परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या की। रेलवे पुलिस के हवलदार सर्वजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News