दिन-दिहाड़े युवकों ने Jewellery Shop पर दिया इस वारदात को अंजाम! CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:41 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): मेन बाज़ार भरतगढ़ खूह वाले चौक के नज़दीक लक्की ज्वैलर्स की दुकान पर आज सुबह करीब 10:30 बजे आभूषण खरीदने आए 2 नौसरबाज़ व्यक्तियों ने हाथ-साफ कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। गांव भरतगढ़ निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि उसकी भरतगढ़ में ताये-चाचों की साथ-साथ इकट्ठी दुकानें हैं। वे अपने काम से लुधियाना गए थे और उनकी मां दुकान पर बैठी थीं। इसी बीच 2 व्यक्ति गहने खरीदने आए व उन्होंने बच्चों के चांदी वाले कंगन दिखाने के लिए कहा और उन्होंने मेरी मां को परेशान किया तथा लगभग 40 ग्राम वज़न के दो जोड़ी कंगन अपनी जेब में डाल लिए।

उसके बाद उन्होंने सोने के गहने दिखाने को कहा तथा वे लेडीज़ अंगूठी, कानों के झुमके, बच्चों की सोने की बालियां सहित कुल 16 ग्राम सोने के गहनों पर हाथ साफ करके चले गए। लक्की वर्मा ने बताया कि उनके करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं और पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra