शहर के अंदर अवैध निर्माण पर एम.टी.पी. ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:31 PM (IST)

अमृतसर(रमन): नगर निगम एम.टी.पी. विभाग द्वारा अब अंदरूनी शहर में अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने को लेकर धावा बोलने को लेकर कमर कस ली गई है। मंगलवार को ए.टी.पी. कृष्णा, बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर अपनी टीम सहित अंदरूनी शहर में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान उनके द्वारा मौके पर डिच मशीन से सारा निर्माण गिराया गया। उन्होंने बिल्डिंग बनाने वाले को चेतावनी दी कि अगर दोबारा से निर्माण किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मैडम जी इक चक्कर अंदरूनी शहर दा भी ला आओ : मेयर 
मंगलवार को मेयर एवं कमिश्नर को अवैध बिल्डिंगों के बारे में पूछा गया कि क्या उनके द्वारा यही कार्रवाई थी । अंदरूनी शहर में किसी भी बिल्डिंग को हाथ तक नहीं लगाया है। हमेशा अंदरूनी शहर की बिल्डिंगों को लेकर मामला गर्माया है जिसको लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कमिश्नर सोनाली गिरि को कहा कि मैडम जी इक चक्कर तुसीं अंदरून शहर दा भी ला आओ सारे खुश हो जाणगें। जिसको लेकर कमिश्नर गिरि ने कहा कि इसको लेकर पूरी प्लाङ्क्षनग करनी होगी कि जिन जगहों पर अंदर डिच मशीन नहीं जाएगी वहां पर कार्रवाई कैसे करनी है जिससे 2-3 दिन तक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई पिक एंड चूज की पॉलिसी नहीं अपनाई गई है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। 

swetha