‘खुद बीमार’ हुआ फिरोजपुर का सिविल अस्पताल
punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:05 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के डिवीजन स्तर के सरकारी अस्पताल में स्टाफ, डाक्टरों व दवाइयों की भारी कमी के चलते सीमावर्ती लोगों को आवश्यकता के अनुसार उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और फिरोजपुर के लोगों का मानना है कि उन्हें सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार से बहुत उम्मीदें थीं, मगर सत्ताकाल के करीब 15 महीनों में कैप्टन सरकार भी सिविल अस्पताल फिरोजपुर के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर पाई। हम यह कह सकते हैं कि फिरोजपुर का सिविल अस्पताल खुद बीमार है।
करीब अढ़ाई महीने से अल्ट्रासाऊंड मशीन खराब होने के कारण मरीजों में हाहाकार : रमन चौधरी
जय मां चिंतपूर्णी समाज सेवा दल के प्रधान रमन चौधरी ने बताया कि पिछले करीब अढ़ाई महीने से सिविल अस्पताल फिरोजपुर की अल्ट्रासाऊंड मशीन खराब पड़ी है। जिस कारण गरीब मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी अस्पताल के डाक्टर से पूछें तो एक ही जवाब मिलता है कि लिखकर भेजा हुआ और मशीन ऊपर से भेजी जानी है, जल्द ही आ जाएगी।